भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने से पहले ही जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के लगभग 250 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। एएनआई ने यह दावा विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से किया है। सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ करने वाले आतंकियों में आधे से अधिक पाकिस्तानी हैं, वहीं बहुत से आतंकी स्थानीय कश्मीर घाटी के ही हैं। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकवादी इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब लॉन्चिंग पैड में घूम रहे हैं। ये आतंकी भारत की नजरों से बचने के लिए पाक रेंजर्स की वर्दी में घूम रहे हैं।
नोमी 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद का सबसे नजदीकी लश्कर कमांडर है। कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर कमांडर अबू दुजाना इस समय सबसे बड़े आतंकियों के ग्रुप को लीड कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अबू दुजाना ने लश्कर के आतंकियों के कश्मीर में हमला करने के लिए 3 ग्रुप बनाया है। जिसमें एक ग्रुप को एक महिला लश्कर कमांडर लीड कर रही है। ख़ुफ़िया रिपोर्ट से हुए अहम खुलासे में पता चला है कि आतंकियों के दूसरे बड़े ग्रुप को अबू उसामा जहांगीर लीड कर रहा है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठा लश्कर कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी इन्हें बड़े हमले के निर्देश दे रहा है।
More than 250 LeT & Hizbul Mujahideen terrorists have infiltrated into Kashmir valley,had infiltrated before the #surgicalstrike:MHA Sources
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
अगले पज पर पढ़िए- इस घुसपैठ में हम्माद का क्या है रोल