Use your ← → (arrow) keys to browse
बाबा रामदेव जो अपने बनाए प्रोडक्टस के चलते बहुत चर्चा में हैं वह अब गोरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। इसके लिए उनका इरादा कोई दल बनाने का नहीं है। दरअसल, वह आर्टिफिशल इनसेमिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) के जरिए देश में दुधारू गायों की संख्या बढ़ाने की कोशिश हैं। इस योजना में अमेरिका और नीदरलैंड्स के एक्सपर्ट्स से तकनीकी मदद ली जाएगी। ब्राजील के बैलों के सीमन (वीर्य) का इस्तेमाल होगा।
इस प्रक्रिया की एक अनूठी बात लिंग का चयन है, जिसकी वजह से 92 पर्सेंट गायों के जन्म की संभावना है। दुधारू गायों की संख्या बढ़ने से काटने के लिए बूचड़खाने में जाने वाली गायों की संख्या में कमी आएगी। गायों की नस्ल में सुधार से उनके दूध देने की अवधि अधिक हो जाएगी और वे अपना प्राकृतिक जीवनकाल पूरा कर सकेंगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse