बाइडेन ने हिंसा रोकने के लिये अमेरिकियों से एकजुट होकर काम करने का किया आह्वान

0

वाशिंगटन। अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों से हिंसा को रोकने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी आपराधिक न्याय व्यवस्था में ‘‘असमानता’’ के खिलाफ आवाज उठायें।

इसे भी पढ़िए :  बड़े और सख्त फैसले लेने से परहेज नहीं : पीएम मोदी

बाइडेन ने पहले से रिकार्डेड रेडियो एवं वेब संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिकियों के तौर पर हम सभी इन मौतों से आहत हुए हैं। हम सभी को हमारे आपराधिक न्याय व्यवस्था में असमानताओं के बारे में बोलना चाहिए। वैसे ही जैसे हम सभी को उस पुलिस के लिए खड़े होना चाहिए जो हम सभी की प्रत्येक दिन रक्षा करते हैं।’’ ऐसा रिकार्डेड संबोधन आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर मिसाइल के लिए इंजन बनाने में पूरी तरह सक्षम: US

बाइडेन ने डलास गोलीबारी में मारे गए पांच पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस गोलीबारी में सात व्यक्ति घायल भी हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  APA की रिपार्ट में दावा- अमेरिका में टेंशन से भरा राष्ट्रपति पद का चुनाव