मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फटा विमान का टायर, पायलट की सूझबूझ से बचे 128 लोग

0
विमान

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया। जब अहमदाबाद से आ रहे एयर इंडिया के विमान का टायर फट गया। विमान की लैंडिंग के दौरान रनवे पर अचानक टायर फट जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के वक्त विमान के अंदर 128 यात्री मौजूद थे। फिलहाल नयी दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और यात्रियों को आगे के गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक अन्य विमान का प्रबंध किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जामिया के हॉस्टल में पुलिस की ‘रेड’, स्टूडेंट्स ने टाइम्स नाऊ पर निकाला गुस्सा

गनीमत ये रही है कि विमान गंभीररूप से दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। दरअसल एयर इंडिया का विमान एआई 614 मंगलवार सुबह 9.04 बजे छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हो रहा था। लैंडिंग के समय ही विमान का टायर फट गया। ऐसे में कुछ देर की लिए गंभीर स्थिति बन गई लेकिन पायलट्स की सूझबूझ से हादसा टल गया और विमान में सवार 128 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।

इसे भी पढ़िए :  अटारी बॉर्डर पर भारत-पाक रिट्रीट सेरेमनी के दौरान हादसा, एक बच्चे की मौत

प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयरलाइन ने पहले ही एक अन्य विमान को सेवा में लगा दिया है। एआई 651 के रूप में एयरबस ए320 विमान रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। गौरतलब है कि पहले भी कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। खराब विमानों के लिए एयरइंडिया की कई फ्नलाईस लेट हो जाती हैं जिसके कारण अक्सर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 29 लोग सवार