हर दिन 6 से 11 लाख ग्राहकों को जोड़ रही है रिलायंस जियो

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि वह हर दिन 6 से 11 लाख नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ रही है। वर्ष 2020 तक वह इसके परिचालन में 1000 अरब से अधिक का निवेश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  साइरस मिस्त्री का बयान- नहीं दाखिल की टाटा ग्रुप के खिलाफ कोई कैविएट

कंपनी का दावा है कि अपने परिचालन के मात्र एक माह के भीतर उसने 1.6 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट पर ‘बोर्डिंग पास’ सिस्टम होगा खत्म!

इसी बीच कंपनी ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कम इंटरकनेक्ट पॉइंट मुहैया कराए जाने की वजह से उसके नेटवर्क पर आज 75 प्रतिशत से ज्यादा कॉल जुड़ने में विफल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  जियो की डाउनलोड स्पीड सबसे तेज, दूसरे नंबर पर आइडिया- TRAI