नयी दिल्ली। असम में आज मध्यम तीव्रता वाला एक भूकंप आया जिसे रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापा गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई केन्द्रीय भूगर्भ अध्ययन केन्द्र के अनुसार असम के धुबरी क्षेत्र में रात करीब साढ़े नौ बजे यह भूकंप धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे आया।
भूकंप के कारण जानमाल की हानि का अभी कोई समाचार नहीं मिला है। पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।