सिसोदिया ने GST को लेकर जेटली की सराहना की

0
मनीश सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी विधेयक को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की यह कहते हुए प्रशंसा की कि आप सरकार देश में कर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए ‘उनकी’ आभारी है।

इसे भी पढ़िए :  आयकर विभाग ने दो लाख रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर किया आगाह

जीएसटी पर एक संगोष्ठी में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार नए कर सुधारों की समर्थक है, बशर्ते वे सुधार ‘व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करें।’ उन्होंने कहा कि ‘‘हमें जीएसटी लाने के लिए केन्द्र सरकार और जेटली जी को बधाई देनी चाहिए। मेरे विचार से, जिन सरकारों ने दुनियाभर में जीएसटी को लागू किया है, वे (कुछ तबकों में) अलोकप्रिय रही हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  बैंक लॉकरों को डिजिटाइज करने की खबर गलत: जेटली

सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी उन वर्गों के बीच ‘अलोकप्रिय’ बन जाता है जिन्हें करों की एक व्यवस्था से दूसरी व्यवस्था में जाते समय समायोजन करना पड़ता है। लेकिन यह (जीएसटी) कुल मिलाकर जनता के लिए लाभप्रद है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' सरकार ने चाय-समोसे पर खर्च किए लाखों, अब एलजी करवाएंगे जांच?