पंजाब कांग्रेस ने केजरीवाल को कहा ‘भगोड़ा’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस ने मंगलवार(25 अक्टूबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘भगोड़ा’ कहा। एक दिन पहले ही आप के राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर जमकर तकरार हुयी थी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा- पंजाब के लिए मोदी के पैर पड़ूंगा, नहीं माने तो छीनकर लूंगा

पंजाब कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि 24 घंटे के ट्वीट युद्ध में कैप्टन अमरिंदर सिंह के तथ्यगत ठोस और तीक्ष्ण लक्ष्यपूर्ण धमाके के दौरान भगोड़ा आप नेता अरविंद केजरीवाल लगता है हताश हो गए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम ने मां को राजनीति के लिए लाइन में खड़ा किया, मैं होता तो खुद लगता:केजरीवाल

पीपीसीसी नेता केवल सिंह ढिल्लोंए ओ पी सोनिया और राणा गुरजीत सिंह ने एक बयान में उल्लेख किया कि पंजाब के तीन दिवसीय दौरे के उनके तय कार्यक्रम के बावजूद ‘‘ब्रांड केजरीवाल’’ पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने बच्चे से पूछा कौन हूं मैं, बच्चा बोला- राहुल

पीपीसीसी नेताओं ने कहा ‘‘केजरीवाल पंजाब चुनाव परिदृश्य से पूरी तरह गायब हैं, जबकि चुनाव की तारीख की घोषणा भी नहीं हुयी है।’’