J&K: पटरी पर लौटती जिंदगी, अलगाववादियों की मार्च की योजना नाकाम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पथराव की कुछ घटनाओं को छोड़कर कश्मीर में कमोबेश हालात शुक्रवार(28 अक्टूबर) को शांतिपूर्ण रहे। अधिकारियों ने अलगाववादियों की मार्च निकालने की योजना नाकाम करने के लिए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शाम में पुलवामा जिले के प्रीतचू इलाके में सुरक्षाबल के कर्मियों पर एक पेट्रोल बम फेंका गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे कश्मीर में आज हालात नियंत्रण में रहे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की इस सच्चाई को जानकर आपकी सोच बदल जाएगी!

प्रवक्ता ने कहा कि जुमे के नमाज के बाद श्रीनगर, पुलवामा, कुलगाम और सोपोर में पथराव की घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि ‘‘इन जगहों पर जुमे की नमाज के बाद जमा हुए शरारती तत्वों ने पुलिस एवं सुरक्षा बल कर्मियों पर पथराव किया। उन्हें खदेड़ दिया गया।’’

इसे भी पढ़िए :  सपा को बड़ा झटका, अखिलेश सरकार के इस बड़े मंत्री के खिलाफ गैंगरेप में FIR दर्ज करने के आदेश

प्रवक्ता ने कहा कि कुछ अलगाववादी संगठनों के ‘जामिया मस्जिद चलो’ के आह्वान को देखते हुए ऐहतियाती उपाय करते हुए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाए गए।’’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुराने शहर के नौहट्टा, खानयार, सफाकदल, रैनावाड़ी एवं महाराज गंज पुलिस थाना क्षेत्रों और शहर के बाहरी इलाके के बटमालू में कर्फ्यू लागू किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर से हिंदुओं को निकाले जाने पर गुस्से में मोदी, बोले- हम चुप हैं इसका मतलब ये नहीं कि…

उन्होंने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद तक मार्च निकालने के अलगाववादियों के आह्वान के मद्देनजर यह बंदिशें लगाई गई हैं।