सीमा पर घर बार छोड़ने वाले लोगों के साथ दिवाली मनाएं PM मोदी: NC  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सीमा पार से लगातार जारी गोलाबारी की पृष्ठभूमि में जम्मू कश्मीर में हालात को ‘‘विस्फोटक’’ बताते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार(29 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास रहने वाले घर बार छोड़ चुके लोगों के साथ गुजार कर उदाहरण पेश करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  लालू ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा अगर खत्म किया आरक्षण तो होगा आंदोलन

नेकां के प्रांतीय प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि लगातार गोलाबारी की पृष्ठभूमि में हालात बहुत ‘‘विस्फोटक’’ है और नेताओं से राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठने और समस्या का सामाधान तलाशने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल का बीजेपी पर वार, गुजरात की बरबादी के लिए मोदी को ठहराया ज़िम्मेदार

राणा ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभावित सीमाई गांवों का दौरा करने के दौरान कहा कि ‘‘दिवाली अमावस्या को है और प्रधानमंत्री को दीया जलाकर सीमा के अंधकार को दूर करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को, सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

मोर्टार गोले और भारी हथियारों से गोलीबारी से शांति भंग हो रही और बाशिंदों में खौफ है जो कि महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों के साथ सुरक्षा के लिए भागे भागे फिर रहे हैं।’’