जुगाड़ तकनीक: कार मैकेनिक ने दुरुस्त किया हेलीकॉप्टर

0
जुगाड़ तकनीक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई : भारतीय लोग अक्सर अपनी जुगाड़ तकनीक की क्षमता से लोगों को चौंका देते हैं। ऐसा ही उदाहरण महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सामने आया। एक कार मैकेनिक ने बंद पड़े हेलीकॉप्टर को उड़ने लायक बना दिया।मामला कांग्रेस नेता डीवाई पाटिल के बंगले का है। उनके बंगले पर बने हेलीपैड पर मेहमानों को लेकर आया हेलीकॉप्टर उतारा गया था। मुलाकात के बाद जब मेहमान के जाने का वक्त हुआ, तो हेलीकॉप्टर उड़ा ही नहीं। पायलट ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर रहा। हेलीकॉप्टर कंपनी को फोन किया गया, तो पता चला कि इंजीनियर को वहां तक पहुंचने में कम से कम दो घंटे लग जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  हरिद्वार में गंगा के पास काले पैकेट में ये क्या है ?

अचानक किसी के मन में शहर के कार मैकेनिक इम्तियाज मोमिन का ध्यान आया। इम्तियाज एक बार अपने भाई फिरोज मोमिन के साथ पानी में चलने वाली कार बनाकर कोल्हापुर के तालाब में चला चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि को बहुत तारीफ मिली थी। चर्चा के चलते ही एक व्यक्ति को इम्तियाज के गैराज पर भेजा गया। उस वक्त गैराज में इम्तियाज की जगह फिरोज काम कर रहे थे। जब किसी ने चलकर हेलीकॉप्टर ठीक करने को कहा, तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहा है। बड़े भाई इम्तियाज की गैरमौजूदगी के कारण भी इस काम को हाथ लगाने की उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही थी। बार-बार आग्रह पर वह डीवाई पाटिल के बंगले की ओर चल पड़े। वहां वाकई एक बड़ा हेलीकॉप्टर खड़ा था। फिरोज ने इससे पहले कभी हेलीकॉप्टर ठीक करना तो दूर, उसे हाथ भी नहीं लगाया था। फिर भी उन्होंने पायलट से थोड़ा समझने के बाद काम करना शुरू किया।
अगले पेज पर पढ़िए- कितनी देर में ठीक किया हेलीकॉप्टर

इसे भी पढ़िए :  रोहित वेमुला की पहली बरसी: मार्च निकाल रहे छात्रों और मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse