पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां से करीब 400 किमी दूर स्थित मुजफ्फरगढ़ में दो भाइयों ने एक धारदार चाकू से अपनी ही बहन की आंखें निकाल कर उसके पैर काट दिए। बेटी के अपहरण के शक को लेकर भाइयों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
गंभीर रूप से घायल इस 40 वर्षीय महिला को मुल्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक यह मामला मंगलवार का है। एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी मुकदमा भी दर्ज कराया था।
महिला की बेटी ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया किसे बातचीत में कहा कि उसके मामा ने अपनी बेटी के गायब होने का आरोप महिला पर लगाते हुए अपने एक भाई के साथ मिलकर इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया। यह कार्य उसने बदला लेने के लेने के मकसद से किया था। लड़की के मुताबिक वे मां को जान से मारना चाहते थे।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं मिली है।