मुनव्वर राणा बोले, 5-10 पुलिसवाले न मारे जाएं तो कैसा एनकाउंटर

0
मुनव्वर राणा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भोपाल में SIMI आतंकियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया। यहां कहा कि,फर्जी एनकाउंटर है। मुठभेड़ में जब तक 5-10 पुलिसवाले और 15-20 लोग न मारे जाएं, तब तक एनकाउंटर कैसा हुआ।

मध्य प्रदेश के भोपाल में दिवाली की रात जेल से भागे SIMI के 8 आतंकियों को एक पहाड़ पर घेरकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। राणा बोले- भारत में अभी भी इन्टॉलरेंस का माहौल बना हुआ है। पिछले साल इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर अवॉर्ड लौटाने वाले मुनव्वर राणा ने एक बार फिर इन्टॉलरेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत में अब भी इसका माहौल है। उन्होंने कहा, ”एक बार मैं पाकिस्तान गया था। प्रोग्राम में मेरा नंबर सुबह तड़के आया, तब अजान शुरू हो गई। मैंने मना कर दिया कि नमाज का समय है।

इसे भी पढ़िए :  भोपाल मुठभेड़ में मारे गए सिमी आतंकियों की कब्र पर लिखा शहीद, किसने की ये हिमाकत?

दूसरे दिन मीडि‍या में आया कि भारतीय कलाकार ने पाक को सिखाई तहजीब। बता दें, मुनव्‍वर राणा बुधवार को काशी में मुशायरे के प्रोग्राम में पहुंचे थे। जिसके बाद कहा कि सेना के जवान हमेशा अच्छा काम करते है। सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी साहब कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ा रहे। हमारी सेना बेहतर काम करना जानती है। इस पर यूपी की सियासत और अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा, अखिलेश यादव को अपने पिता और चाचा का आशीर्वाद लेना चाहिए और जो अपने बाप और चाचा का नहीं हुआ, वो प्रदेश का क्या होगा।

इसे भी पढ़िए :  केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सड़क हादसे में घायल, पढ़िए - कैसे हुआ हादसा ?