क्या पाक की तरह चीन के खिलाफ भी होंगे सर्जिकल स्ट्राइक?: शिवसेना

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि पाकिस्तान आधारित आतंकी ठिकानों की तरह क्या चीन के खिलाफ भी सर्जिकल स्ट्राइक किए जाएंगे।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए चीन द्वारा लद्दाख में हो रही घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया है की क्या पकिस्तान की तरह चीन पर भी सर्जिकल स्ट्राइक होगी?

इसे भी पढ़िए :  पहली बार केजरीवाल ने की मोदी की तारीफ, कहा- केंद्र के साथ खड़ा होने का वक्त

आपको बता दे कि बुधवार को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी न सिर्फ भारतीय सीमा में घुस आई थी, बल्कि मनरेगा योजना के तहत जो सिंचाई का काम चल रहा था उसे भी रुकवा दिया था।

शिवसेना ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ‘करीब 60 चीनी जवान हमारे क्षेत्र में घुस आए और विकास कार्य को रोक दिया। इसे कोई क्या समझेगा? हमारे बड़बोले रक्षा मंत्री स्पष्ट करें कि हमारे सैनिकों ने इन चीनी जवानों के खिलाफ क्या कार्रवाई की। शिवसेना ने कहा कि चीन से भारतीय सीमा की रक्षा करना भी रक्षामंत्री का ही काम है।

इसे भी पढ़िए :  उद्धव ठाकरे की बीजेपी को धमकी, अगर शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश हुई तो समर्थन वापस

गौरतलब है कि सितंबर में उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकी ठीकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारत के इस सर्जीकल हमले में कई आतंकवादियों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला का भतीजा और AIADMK का पूर्व उप महासचिव दिनाकरन गिरफ्तार, EC को घूस देने का आरोप