हिमाचल प्रदेश: ब्यास नदी में गिरी बस, 18 लोगों की मौत, कई घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के पास ब्यास नदी में शनिवार(5 नवंबर) को एक एक बड़ा बस हादसा हो गया। चंडीगढ़-मनाली एनएच में मंडी के बिंद्राबनी चेक पोस्ट के समीप निजी बस नदी में गिर गई, और इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में देश विरोधी रैली नाकाम, टकराव में दर्जन भर जख्मी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। राज्य की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर 45 से अधिक लोगों से भरी बस मंडी से कुल्लू शहर की ओर जा रही थी, तभी यह बृंदावनी के पास नदी में गिर गई।

इसे भी पढ़िए :  एक बंदर की कीमत 500 रूपये ज़िंदा या मुर्दा

उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। घायलों को मंडी स्थित जोनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकांश घायलों की स्थिति नाजुक है।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक! सगे भाई और गांव के युवक ने किया 13 साल की मासूम से रेप