‘पहले हमला नहीं करने की परमाणु नीति से भारत का दुनिया में बढ़ा कद’

0
उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परमाणु हथियार के पहले इस्तेमाल नहीं करने की भारत की नीति से दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।अब्दुल्ला ने कहा कि परमाणु हथियारों का ‘पहले प्रयोग नहीं’ देश की परमाणु नीति का आधार रहा है, जिसने इसे एक जिम्मेदार शक्ति होने का दावा करने का मौका दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘मन की बात’ में कश्मीर के जिक्र पर उमर ने की PM मोदी की तारीफ

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने ट्वीट किया कि परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल नहीं करने की भारत की नीति का अहम हिस्सा है और इसके कारण ही ‘पोखरण-2’ के बाद भी भारत को एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति माना गया। उन्होंने कहा कि मैं किसी की निंदा नहीं करता। मैं बहुत विनम्रता से उनको याद दिलाता हूं भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले परमाणु हथियार का उपयोग नहीं करने की नीति के कारण ही कद बढ़ा है।

इसे भी पढ़िए :  मप्र : किसानों पर फायरिंग, दो की मौत

गौरतलब है कि पर्रिकर ने एक दिन पहले कहा था कि क्यों भारत को ‘पहले इस्तेमाल नहीं करने की नीति’ के बजाए यह नहीं कहना चाहिए कि हम एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति हैं और हम इसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे। पर्रिकर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक रोके गए उमर अब्दुल्ला, ट्वीट कर जताई नाराजगी