नोटबंदी: विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता, राष्ट्रपति से की शिकायत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटबंदी के फैसले के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी राजनीतिक दलों को एकजुट करने में जुट गई हैं। नोटबंदी से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शिकायत की है। मुख्यमंत्री ने रविवार(13 नवंबर) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ जनता की बगावत है बंगाल उपचुनाव का नतीजा: ममता

ममता ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता को होनेवाली परेशानियों से उन्होंने राष्ट्रपति को अवगत कराया। ममता ने सोशल साइट पर लिखा कि वह राष्ट्रपति महोदय को धन्यवाद देना चाहती हैं कि वह 16-17 नवंबर को राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमत हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक ममता ने फोन पर राष्ट्रपति से बात करने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत अन्य विपक्षी नेताओं से फोन पर संपर्क किया। वह विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल लेकर राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी में जुट गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  SAARC सम्मेलन: तीन और देशों ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी और गरीबों की सहूलियत के लिए हम मिलकर लड़ेंगे और इस राजनीतिक अव्यवस्था को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि यह अहंकार की लड़ाई का वक्त नहीं है। मैं विनम्रतापूर्वक केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि आप इस फैसले को वापस लेकर आम जनता को इस वित्तीय तबाही से बाहर निकालें।

इसे भी पढ़िए :  पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए मिलेगा पैसा: चुनाव आयोग