बैंकों के बाहर लोगों को घंटों भूखे प्यासे नोट बदलने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ रहा है। ऐसे में बैंकों के आस-पास मौजूद दुकानदारों और कुछ नेताओं ने लोगों को 5-8 घंटे लाइन में खड़े देख फ्री में चाय और पानी बांटना शुरू कर दिया इतना ही नहीं कई लोगों ने खत्म हो गए फॉर्म के प्रिंट निकलवाकर पब्लिक में बांटना शुरू कर दिया।
दरअसल शकरपुर में कुछ मकान के अंतर पर तीन बड़े बैंक लाइन से लगे हुए हैं। शकरपुर के बस स्टैंड के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा, आईएनजी वैश्य बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइन से हैं। यहां रविवार को सुबह 7 बजे से ही लोगों ने लाइन में लगना शुरू कर दिया था। दोपहर होने तक इतनी भीड़ हो गयी जैसे कोई मेला लगा हो और लाइन भी धीरे-धीरे चल रही थीऔर 5 घंटे बाद लोगों का नंबर आ रहा था। ऐसे लोगों का हाल बेहाल रहा था। लोगों ऐसी हालत देखकर वहां के स्थानीय लोग आगे आए और चाय-पानी बांटना शुरू किया।
नोटबंदी के बाद से लोगों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार न्ने लोगों की परेशानी कम करने के चलते अब बैंक से नोट बदलवाने की लिमिट 4000 से बढ़ाकर 4500 और एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दी है।