J&K: आतंकियों संग मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कश्मीर के बारामूला जिले के वन्य इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार(16 नवंबर) को एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी से जुड़ी सूचना मिलने के बाद बारामूला जिले के जालूरा इलाके में स्थित मारबल गांव में तड़के आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था।

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव का आरोप- CAG रिपोर्ट पर दोहरे मानदंड अपना रही है दिल्ली सरकार

उन्होंने कहा कि आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे पास ही स्थित कुपवाड़ा जिले के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। बाद में घायल पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद की ‘बहन’ और अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी गिरफ्तार

आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लघंन किया जा रहा है। वहीं, पाक फायरिंग की आड़ में आतंकी घुसपैठ की कोशिश में जुटा है।

इसे भी पढ़िए :  शराबबंदी ने 'घटाई' आमदनी, पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा