नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने रतन टाटा पर गंभीर आरोप लगाया है। टाटा पर हमला बोलते हुए मिस्त्री ने कहा कि रतन टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (टीसीएस) को दुनिया की टॉप कंपनी आईबीएम को बेचना चाहते थे। गौरतलब है कि बीते 28 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था।
मिस्त्री के ऑफिस ने सोमवार(21 नवंबर) को जारी बयान में कहा कि एक बार रतन टाटा ने आईबीएम का टीसीएस को खरीदने का प्रस्ताव लेकर जेआरडी टाटा से मिले थे, जेआरडी ने आईबीएम की डील के बारे में बात करने से मना कर दिया था। मिस्त्री के मुताबिक, उस समय टीसीएस के तत्कालीन प्रमुख एफसी कोहली को हृदय संबंधी परेशानी थी और वे अस्पताल में भर्ती थे।
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भारी नुकसान पहुंचाने की खबरों का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया है। बयान में कहा गया है कि मिस्त्री टीसीएस की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रबंधन के साथ करीब 60 ग्लोबल सीईओ के साथ मिले थे।
इसके अलावा मिस्त्री अमेरिका और यूरोप में टीसीएस कंस्टमर समिट में भी हिस्सा लिया था और नवंबर में जापान में होने वाली बैठक में भी भाग लेने वाले थे। आपको बता दें कि टीसीएस टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके जरिए ही ग्रुप को अच्छी खासी कमाई होती है।