नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद एक तरफ जहां दो-दो हजार रुपये के लिए जनता घंटों लाइन में लग रही है वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 लाख की नई करेंसी बरामद की है। ये करेंसी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर से एक फॉर्च्यूनर कार से बरामद की गई है।
सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैं जो मुम्बई से बदलकर दिल्ली लाए गए थे। क्राइम ब्रांच ने करेंसी लाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि ये कैश दिल्ली के रहने वाले एक बड़े उद्योगपति के हैं जो अभी फरार है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए 27 लाख रुपये की नई करेंसी लाई जा रही है। पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बाहर आते ही अजीत पाल सिंह और राजिंदर सिंह को पैसे सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि ये पैसे उनके कमाए हैं।