J&K: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, कई घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नरवाल में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। आग ने सैकड़ों झुग्गियों को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर देखकर, पढ़िए क्या बोली फरीदा जलाल

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका राख में तब्दील हो चुका है। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें एक महिला सहित दो बच्चे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर हुआ हंगामा, लोगों ने पुलिस पर की जमकर पत्थरबाजी

इन झुग्गियों बर्मा से आए लोग रहते थे जो कि जम्मू में मजदूरी करते है। आग लगने के बाद 15 दमकल की गाड़ियां रात भर इस आग पर काबू पाने के लिए लगी रहीं और शनिवार सुबह लोग अपनी जली हुई झुग्गियों में से बच्चे खुचे सामान को तलाशने पहुंच गए।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर के BRD कॉलेज में 36 बच्चों की मौत, सरकार को घेरेगा विपक्ष

एसएसपी जम्मू सुनील गुप्ता का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिसकी जमीन पर यह झुग्गियां हैं, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।