नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे हरीश रावत, राज्य में उद्योग-धंधे हो रहे हैं चौपट

0
रावत
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी को लेकर हर कोई परेशान है, किसी का धंधा मंदा हो गया है, किसी के घर में शादी फिकी पड़ी हुई। हर कोई इस फैसले पर अपनी एक अलग प्रतिक्रिया दे रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नोटबंदी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रावत ने कहा कि नोटबंदी से उत्तराखंड को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमने नोटबंदी से राज्य को होने वाले नुकसान का जो आकलन किया था और अब जो आकलन किया है, उसमें जमीन आसमान का अंतर है। नए आकलन के अनुसार राज्य को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान होने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलने के लिए कैदी ने मांगी जमानत

रावत रविवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नोटबंदी का नुकसान राज्य को हर क्षेत्र में झेलना पड़ रहा है। हमें पहले उम्मीद थी कि नोटों की समस्या एक हफते में निपट जाएगी। परंतु केंद्र सरकार की अदूरदर्शी आर्थिक नीतियों के चलते यह समस्या अब जल्द समाप्त होने वाली नहीं है। जिस तरह से बाजार ठप पड़े हैं और टैक्स पर असर पड़ रहा है, उसे देखते हुए राज्य का पर्यटन भी भारी नुकसान उठा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर बन गई बात: काफी मान-मनोवल के बाद मान गई शिवसेना
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse