उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस दौरान अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए को नोटबंद करके पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था ही रोक दिया है। इससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। तो वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मेट्रो के ट्रायल को लेकर यूपी सरकार पर करारा हमला बोला। मायावती ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का ट्रायल रन जल्दबाजी में हुआ है।
आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार मेट्रो चलने वाली है। मेट्रो के पहले फेज का आज ट्रायल रन शुरु किया गया। ये मेट्रो लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। खबरों के मुताबिक फरवरी के अंत या मार्च से आमलोग भी कर पाएंगे सफर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ कई अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे। शुभारंभ के साथ ही करीब तीन महीने तक मेट्रो का ट्रायल चलेगा। आम लोग 26 मार्च, 2017 से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
































































