रोहतक में गैंगरेप के आरोपी ने एक बार फिर पीड़िता को बनाया अपनी हवस का शिकार। घटना बुधवार की है जहां दलित पीड़िता के साथ फिर हुआ सामूहिक बलात्कार। ये घटना तीन साल पहले अंजाम दी गई थी और अकबार फिर आरोपी ने इस शर्मनाक करतूत को दोहरा दिया। पीड़िता रोहतक के महिला कॉलेज की छात्र थी।
आरोप है कि पीड़िता अपने घर से कॉलेज लिए निकली तो थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची तब परिवार वालों ने उसे ढूँढ़ना शुरू किया। तब वह सुखपूरा चौक के पास बेहोशी के हालात में मिली । उसके कपड़े फटे हुए थे जिसके बाद उसे रोहतक के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जॉच के बाद बताया की उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है।
पीड़िता घटना के उस वाक्य से पूरी तरह से उभरी भी नहीं थी की फिर दोबारा उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ पीड़िताके परिजनो का आरोप है की बलात्कार करने वाला वही व्यक्ति है जिसने तीन साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बलात्कार के मामले को वापस नहीं लिया था। जिसका उसने बदला लिया। पुलिस को पीड़िता ने बताया की वह 5 व्यक्ति थे जिनमें से एक ने मुझे कॉलेज के गेट से जबरदस्ती गाड़ी में खीचा जिसके बाद वो लोग मुझे दूर जगह ले गए जहां उन्होंने मेरे साथ बलात्कार किया।
महिला पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर ( एसएचओ ) गरिमा का कहना है कि महिला की चिकित्सकीय जांच की गई है और इस मामले के खिलाफ जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वे पिछले सामूहिक बलात्कार मामले के विवरण की जांच करेगी।
































































