अलविदा ‘अम्मा’: तमिलनाडु में 7 दिन का राजकीय शोक

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का सोमवार(5 दिसंबर) देर रात निधन हो गया। रात 11.30 बजे जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष की थीं। अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की है। ‘अम्मा’ के नाम से मशहूर जयललिता का मरीना बीच पर आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में मौतों से लोग मुख्यधारा से और विमुख होंगे: नेशनल कॉन्फ्रेंस

तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक सूचना जारी कर कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन भी नहीं होगा। वहीं, स्कूल-कॉलेज भी तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से 'डार्लिंग आई लव यू' बोलने पर टीचर को मिली ये सज़ा

आम जनता के दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा जाएगा। अस्पताल से लेकर उनके घर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने जे. जयललिता की मृत्यु के बाद सोमवार देर रात राज्य के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली। राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इसे भी पढ़िए :  नाराज एस. एम. कृष्णा ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, कहा- ‘पार्टी को अब नेता नहीं, मैनेजर चाहिए’