उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सर्गर्मियां जोरों पर हैं। जनता से वोट पाने के लिए उम्मीदवार हर हथकंडे अपनाने में लगे हैं। यहां तक कि वो विवादस्पद बयान देने से भी नहीं पीछे हट रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक सुरेश राणा का विवादित बयान देते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिससे पार्टी और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक रैली के दौरान यूपी की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।
बता दें, राणा यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं। उनका नाम 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में भी आया था। इस वीडियो में सुरेश राणा कहते हैं कि यदि मैदान मार लिया तो कैराना, देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा। भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामिली से थाना भवन तक जुलूस निकलेगा।
कैराना, देवंबद और मुरादाबाद मुस्लिम बहुल इलाके हैं। और ऐसी खबरें आती रहती हैं कि इन इलाकों से हिंदुओं को अपने घर छोड़ने को मजबूर किया गया था। वहीं, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भी एक विभाग बनाने की बात की है जो पयायन पर नजर रखेगी।
वीडियो देखने के लिए नेक्सट पेज पर क्लिक करें