ड्राइवर ने किया सुसाइड, लेटर में लिखा- जनार्दन रेड्डी 100 करोड़ का कालाधन सफेद कर रहे थे

0
ड्राइवर

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी की बेटी की शाही शादी पर शुरूवाद से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि कर्नाटक के एक प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। उसका सुसाइड लेटर सामने आया है, जिसमें उसने लिखा है- ‘रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद में बदला। रेड्डी ने कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (जिसका वह शख्स ड्राइवर था) से पैसे सफेद करवाए थे। ये बात मुझे मालुम थी।’ ड्राइवर ने लेटर में रेड्डी और प्रशासनिक अधिकारी पर मिलकर मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  10 रूपये के सिक्के पर सस्पेंस, ऐसा क्या है इस सिक्के में ?