पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव के बेटे पीवी राजेश्वर राव का निधन, हैदराबाद के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

0
पी वी राजेश्वर राव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के बेटे पी वी राजेश्वर राव का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ के चलते सोमवार शाम करीब चार बजे एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। राजेश्वर राव 1990 के दशक में सिकंदराबाद से कांग्रेस के सांसद थे। वह एक निपुण गायक और बैडमिंंटन खिलाड़ी भी थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ अपने संबंधों को याद किया।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे हॉलिवुड एक्टर एंटोन येल्चिन, सड़क हादसे में मौत

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि राजेश्वर की सार्वजनिक सेवा, संगीत एवं साहित्य में गहरी रूचि थी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी राव के निधन पर शोक जताया। चंद्रबाबू ने एक संदेश में शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी राजेश्वर राव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने एक बयान में कहा, राव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय थे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी: सरकारी पद पाने के लिए आरएसएस दफ्तर के चक्कर काट रहे बीजेपी कार्यकर्ता

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व चीफ पी वी राजेश्वर ने दो माह पहले यह दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आपातकाल का समर्थन किया था और तत्कालीन संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस ने इंदिरा गांधी से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की थी। राजेश्वर ने यह दावा भी किया कि इंदिरा गांधी को पता था कि आपातकाल के दौरान क्या हो रहा है लेकिन लोगों पर इसके प्रभावों और इसके नतीजों की गंभीरता को शायद वह समझ नहीं पाईं।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, 22 विधायकों का मिला समर्थन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse