महिला ने बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद भी दी जान

0

पणजी: फ्रांस की एक महिला ने पणजी के नजदीक अंजुना गांव में गोद ली गई सात साल की बेटी की हत्या करने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाईक ने बताया, ‘सेवेरिना फिग्वेइरेदो ने शुक्रवार को अपनी सात साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद ब्लेड से अपने गले की नस काटकर खुदकुशी कर ली। उसने तीन साल पहले कर्नाटक की इस बच्ची को गोद लिया था।’

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन: आतंकवाद पर रूस है साथ लेकिन चीन ने किया निराश

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब इस फ्रांसीसी महिला की एक मित्र उसके घर आई। सेवेरिना का पति फ्रांस गया था और घटना के समय महिला और उसकी बेटी घर में अकेली थीं।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में हुआ गोलमाल! पढ़िए- कैसे जीतकर भी हार गई कांग्रेस और हारकर भी जीत गई बीजेपी?

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सेवेरिना द्वारा फ्रेंच भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट उसके शव के पास पाया गया, जिसमें उसने लिखा था कि उसने यह कड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अवसादग्रस्त थी।’ नाईक ने कहा कि सेवेरिना एक पर्यटन वीजा पर गोवा में थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  HIV/AIDS बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, पढ़िए-इस बिल में क्या है खास?