पिछले महीने ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में हुए लूट, हत्या और गैंगरेप की बर्बर घटना को हम भी अभी तक नहीं भूल पाएं हैं और जिनके साथ यह सब हुआ उनके लिए तो इस वारदात को भूली पाना वाकई नामुमकिन है। और शायद यही वजह है कि घटना की एक पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की है। महिला ने घर में पंखे से लटक कर जान देने की कोशिश की समय रहते घरवालों को पता चल गया जिसकी वजह से पीड़िता को बचा लिया गया। खबर है कि पीड़िता आरेपियों को सजा ना मिलने को लेकर काफी परेशान है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जेवर कांड में रेप पीड़िता कार चालक की पत्नी ने रविवार की दोपहर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसी वक्त परिवार की एक युवती ने महिला को फंदा लगा पंखे से लटकने का प्रयास करते देख लिया और शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुन परिवार के लोग भाग कर कमरे में पहुंचे और दरवाजा खोल महिला को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोगों ने महिला को समझाने का काफी प्रयास किया।
गौरतलब है कि पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की लंबे समय से मांग कर रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। चालक की पत्नी बदमाशों के ना पकड़े जाने से काफी परेशान है। बता दें कि 24 मई की रात एक कार सवार स्क्रेप व्यापारी के परिवार को जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर बदमाशों ने बंधक बना लिया था। जिसके बाद उनके साथ लूटपाट, गैंगरेप को अंजाम देने के साथ एक व्यापारी की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।