सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के सभी सिनेमाघरों के लिए एक अहम आदेश जारी किए। जिसमें कहा गया कि मूवी दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजाये, लेकिन इस फैसले को लेकर यूपी के छोटे शहरों के वे सिनेमा हॉल मालिक थोड़े कन्फ्यूज हैं, जो अपने यहां अधिकतर सॉफ्ट पॉर्न दिखाते हैं। वे सोच रहे हैं कि क्या उन्हें भी अनिवार्य तौर पर इस आदेश का पालन करना होगा?
बरेली शहर में हिंद टॉकीज के मालिक अजीत कुमार ने कहा, ‘हमारे सिनेमा हॉल में हम अकसर बी-ग्रेड अडल्ट और हॉरर फिल्में दिखाते हैं। जिस तरह का एक खास दर्शक वर्ग इन फिल्मों को देखने के लिए आता है, उसके मद्देनजर मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रगान चलाना एक सही विचार है। अगर दर्शकों में से कोई राष्ट्रगान के प्रति सम्मान नहीं दिखाता और इस बात की संभावना भी बहुत ज्यादा है तो ऐसे में हम उसे ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। हम कोर्ट के फैसले को लेकर किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाए हैं। इसके अलावा, उच्च अधिकारियों की तरफ से भी ऐसे करने की बाध्यता से जुड़ा कोई आदेश फिलहाल हमें नहीं मिला है।’
फिल्म वितरण से जुड़ी एक कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर धीरज कुमार ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘हम हर सिनेमा हॉल को फिल्में राष्ट्रगान के साथ ही भेज रहे हैं। अगर कोई चूक पाई गई है तो हम उसे तत्काल दूर कर लेंगे।