तमिलनाडु की तर्ज पर अब राजस्थान में भी सब्सिडी वाली भोजन योजना शुरू की है। ‘अन्नपूर्णा रसोई’ नाम की इस योजना का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को शुभारंभ किया। इसकी टैगलाइन है: “सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान।”
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य लेबर, रिक्शा चालक, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को कम कीमत पर खाना उपलब्ध कराना है। इसलिए इसमें सिर्फ 5 पांच रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा।
योजना की लॉन्चिंग के बाद सरकार ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया, “मुख्यमंत्री ने जयपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन कैंपस में एक दलित और एक गुर्जर महिला को निवाला खिलाकर इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने किरन और कैलाशी गुर्जर को बाजरे की रोटी, लहसुन की चटनी और बेसन गेट की सब्जी वाला भोजन कराया। इस दौरान शहरी विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्रीचंद कृप्लानी, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट और विधायक अशोक परमानी व मेयर अशोक लाहोती भी मौजूद थे।”
My lunch was nourishing and hearty. Cost me Rs. 8. #AnnapurnaRasoi #PeopleFirst pic.twitter.com/deniulpbqX
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 15, 2016
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश