नई दिल्ली। दिल्ली में हुए निर्भया कांड की चौथी बरसी पर शुक्रवार(16 दिसंबर) को एक तरफ जहां पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रहा था, वहीं दूसरी ओर उसी दिन झारखंड की राजधानी रांची में एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई।
रांची के सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में शहर के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा का संदिग्ध अवस्था में जलता शव बरामद हुआ है। खबरों के मुताबिक, 19 वर्षीया छात्रा की कथित रूप से बलात्कार के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर घर में ही शव को जला दिया गया।
पुलिस को छात्रा का शव उसके कमरे से बरामद हुआ। छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटनास्थल देखने से पुलिस को आशंका है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और फिर उसे जला दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा का शरीर नग्नावस्था में था और उसके गले में धातु की तार लिपटी हुई थी और सिर तथा शरीर के उपर का लगभग हिस्सा बुरी तरह जल चुका है।
आगे पढ़ें, सरल स्वभाव की थी छात्रा