घंटों कैश के लिए बैंक की लाइन में लगी महिला का गर्भपात

0
बैंक
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के चलते कैश के लिए हर कोई लाइन में लगा हुआ है। हर किसी को इससे काफी परेशानी हो रही है। कई ऐसे भी मामले सामने आए जहां गर्भवती महिलाएं लाइन में लगी और अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसा ही एक मामला सामने आया कैथल जिले के गांव भागल से जहां बैंक के बाहर खड़ी एक गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। आरोप है कि पैसों के लिए लाइन में लगी महिला प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल पहुंची और उसके बच्चे की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  जब जेटली ने शायरी के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना...

भूसला गांव निवासी राम प्रताप ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी रीना दोनों का पंजाब नैशनल बैंक में खाता था। वे दोनों ही सुबह बैंक के बाहर लाइन में यह सोचकर लगे थे कि डिलिवरी नजदीक है और वे बैंक से रुपये निकलवा लें ताकि यदि कोई मुश्किल घड़ी आ गई तो इलाज हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : 8 महीने की बच्ची को बंधक बना, बीमार मां से गैंगरेप, हत्या की कोशिश

बैंक के बाहर लाइन लंबी होने के चलते पहले तो कई घंटों बाद उनका नंबर आया और जब नंबर आया तो उन्होंने बैंक मैनेजर से प्रार्थना की कि उन्हें दो-दो हजार की बजाय तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएं। पति राम प्रताप ने बताया कि उनका मैनेजर के साथ झगड़ा भी हुआ और उन्होंने मैनेजर से प्रार्थना भी की कि ऐसी स्थिति को देखते हुए तो उसे रुपये दिए जाने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम फैसला: हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse