साल 2016 में दुनियाभर में कम से कम 57 पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान मारे गए

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, साल दर साल पत्रकारों की मौत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रेस स्वतंत्रता समूह ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ की रिपोर्ट की माने तो इस साल दुनियाभर में 57 जर्नलिस्ट रिपोर्टिंग करने के दौरान मारे गए हैं। इनमें से 19 पत्रकार अकेले सीरिया में मारे गए। अफगानिस्तान में 10, मेक्सिको में नौ और इराक में पांच पत्रकार मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव में अखिलेश नहीं होंगे समाजवादी पार्टी का चेहरा!

मारे गए पत्रकारों में से ज्यादातर स्थानीय स्तर पर तैनात पत्रकार थे।

हालांकि, इस साल मारे गए पत्रकारों की संख्या पिछले साल से कम है। वर्ष 2015 में 67 पत्रकार मारे गए थे। हालांकि समूह का कहना है कि यह कमी इसलिए आई है क्योंकि पत्रकारों ने खतरनाक देशों..खासकर सीरिया, इराक, लीबिया, यमन, अफगानस्तिान और बुरूंडी को छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें- वकीलों ने की पत्रकारों की पिटाई

समूह ने कहा कि संघषर्रत देशों से पत्रकारों को हटाए जाने की वजह से वहां की जानकारी और खबरें बाहर नहीं आ पा रही हैं। इस साल नौ ब्लॉगर्स और आठ अन्य मीडियाकर्मी भी मारे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिख दंगे के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया अग्रिम जमानत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse