दिल्ली, सरदार पटेल के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अब शिवाजी का सबसे बड़ा स्मारक बनने जा रहा है। यह स्मारक मुंबई के किनारे अरब सागर में बनेगा। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से इसका भूमि पूजन करके इस स्मारक की नींव रखेंगे। इस स्मारक में छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे ऊंचा पुतला भी बनने वाला हैं। लगभग 400 फीट उंचे इस पुतले को समुंद्र में बनाया जाएगा।
इस पुतले को बनाने का काम देश के सबसे मशहूर शिल्पकार और पद्मभूषण राम सुतार को दिया है। कोबरापोस्ट के पास इस अनोखे पुतले की पहली झलक भी है। इस पुतले में शिवाजी घोडे पर सवार हैं, उनके हाथ में तलवार है और उन्हें योद्धा के रूप में दिखाया गया है।
आपको बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुतले ‘स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी’ का डिजाइन भी राम सुतार ने ही तैयार किया था। सरदार का पुतला लगभग 522 फुट ऊंचा है, और उसके बाद अब वो इस 400 फुट उंचे शिवाजी के पुतले को बना रहे हैं।