सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने चलीं थी तृप्ति देसाई, केरल सरकार ने कहा ‘ठहरो…..’

0
तृप्ति देसाई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने हाल ही में कहा था कि वह 100 महिला कार्यकर्ताओं के साथ भगवान अयप्पा के मंदिर में जाएंगी लेकिन केरल सरकार ने उनकी प्लानिंग पर रोक लगा दी है। केरल सरकार ने सबरीमाला मंदिर में तृप्ति देसाई को प्रवेश की इजाजत नहीं दी है। केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई को यहां के भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश: कैश की किल्लत के चलते किसान ने धान देकर चुकाई बच्चों की फीस

सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं का प्रवेश निषेध है। मंदिर प्रशासन के प्रवक्ता कडकमपल्ली सुरेंद्रम ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘सबरीमाला मंदिर का प्रशासन त्रावणकोर देवासोम बोर्ड के हाथों में है और सभी को इसके बनाये नियमों को मानना पड़ेगा।’

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी और केजरीवाल ने रोका विकास का पहिया’ : कांग्रेस

वहीं माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में दायर किए हलफनामे में कहा था वह सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के पक्ष में है।

महिलाओं के मंदिर में प्रवेश निषेध का मुद्दा पहले से ही सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। और जब तक सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में कोई निर्णय नही आ जाता तब तक परंपराओं और रीति रिवाजों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक की कतार में खड़े एक और शख्स ने दम तोड़ा

अगले स्लाइड में पढ़ें – कौन हैं तृप्ति देसाई और कैसे उन्होंने धर्म स्थलों में चल रही परम्परा के खिलाफ छेड़ी जंग

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse