दिल्ली: समाजवादी पार्टी में जारी घमासान से कांग्रेस को फायदा हो सकता है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा बुधवार को 325 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सपा की अंदरखाने चल रही कलह एक बार फिर से बाहर आ गई। मुलायम की इस सूची में शिवपाल के लोगों को टिकट दिया गया था। इससे नाराज सीएम अखिलेश ने बुधवार को ही शिवपाल समर्थक दो मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
यह कदम अखिलेश ने तब उठाया जब मुलायम से साफ साफ कह दिया था कि अब टिकट बंटवारे पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, कोई बदलाव नहीं होगा।
आज नाराज अखिलेश ने भी अपने समर्थक मंत्रियों ओर विधायकों को शामिल करते हुए 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मौजूदा घमासान के बीच अपनी भविष्य की रणनीति तय करने के लिए अखिलेश ने आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। सवाल उठता है कि मौजूदा परिस्थितियों में अखिलेश के पास अब क्या विकल्प हैं क्योंकि उनकी आपत्तियों के बावजूद सपा सुप्रीमो ने कई नामों पर मुहर लगाई है।
































































