जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्ष कर रहा था नारेबाजी

0
जम्मू कश्मीर विधानसभा

जम्मू कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन ही बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सत्र के शुरू होते ही विपक्षी दल हंगामा करने लगे और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। हद तो तब हो गई जब जब विपक्षी नेताओं का यह हंगामा राष्ट्रगान के दौरान भी जारी रहा। राज्यपाल ने विपक्ष के शोर-शराबे के बीच अपना अभिभाषण समाप्त किया।

इसे भी पढ़िए :  नाबालिग से यौन शोषण मामले में फंसा कश्मीरी एथलीट, अमेरिका से किया गाय गिरफ्तार

बीजेपी का आरोप है कि विपक्षी विधायक राष्ट्रगान के दौरान भी हंगामा करते रहे और इस तरह से उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। राज्यपाल के अभ‍िभाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायक खड़े हो गए और वे पीडीपी-बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा, ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्य तब भी विधानसभा में शोर-शराबा करते रहे जब राष्ट्रगान चल रहा था।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  वैद्य के बयान पर बोलीं मायावती, बसपा आरएसएस को आरक्षण नहीं करने देगी खत्म