अखिलेश के लिए रास्ता छोड़ देने में ‘खुशी’ महसूस होगी: शीला दीक्षित

0
अखिलेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: शीला दीक्षित के ताजा इंटरव्यू से ये स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना अब लगभग तय है। शीला दीक्षित ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री की उम्मीदवार है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री 78-वर्षीय शीला दीक्षित ने बुधवार को NDTV से कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता तथा यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री “अखिलेश यादव इस पद के लिए मुझसे कहीं बेहतर प्रत्याशी हैं”, और वह अखिलेश के लिए रास्ता छोड़ देने में ‘खुशी’ महसूस करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हवाई अड्डे के पास दिखा ड्रोन, सुरक्षा अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राज्य में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में गठबंधन की चर्चाओं के बीच शीला दीक्षित ने हालांकि यह भी कहा कि उनसे किसी भी स्तर पर फिलहाल संभावित गठबंधन के बारे में कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कर्फ्यू में 12 घंटे के लिए सिरसा में दी गई ढील

पिछले साल जुलाई में कांग्रेस ने रिटायरमेंट की जीवन व्यतीत कर रहीं शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। वैसे, मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त अपनी समाजवादी पार्टी पर नियंत्रण के लिए अपने पिता मुलायम सिंह यादव से दो-दो हाथ करते नज़र आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सपा और भाजपा चुनाव से पहले सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की तैयारी में: कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse