मोदी और नीतीश को एक दूसरे के गुणगान करते देख लालू यादव बोले, ‘छानिएगा जलेबी और निकलेगा पकौड़ी’

0
मोदी और

प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। पहले नीतीश ने पीएम मोदी की गुजरात सीएम रहते हुए शराबबंदी करने के लिए तारीफ की। इसके बाद पीएम मोदी ने नीतीश की आयोजन की तैयारी और बिहार में शराबबंदी को लेकर तारीफ की। पीएम मोदी ने शराबबंदी और नशाबंदी को लेकर बिहार में चल रहे प्रयास की सराहना करते हुए कहा की सामाजिक मुद्दों की छुने की कोशिश बहुत कम लोग करते है, लेकिन नीतीश कुमार ने साहस दिखाया।

इसे भी पढ़िए :  J&K: रजौरी सेक्टर में पाक सेना ने की भारी गोलीबारी, 4 जवान घायल

इस पर जब बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव से पीएम मोदी और नीतीश की एक दूसरे की तारीफ किए जाने पर प्रतिक्रिया जानी गई तो उन्होंने कहा कि, ‘छानिएगा जलेबी और निकलेगा पकौड़ी।’

इसे भी पढ़िए :  राजाजी हॉल पहुंचे पीएम मोदी, श्रद्धांजलि देते समय हुए भावुक

लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन के लिए नीतीश सरकार की तारीफ की है। वे सरकार के मुखिया हैं। अब प्रधानमंत्री सभी का अलग-अलग नाम लेकर तो तारीफ थोड़ी ना करेंगे। लालू से जब पूछा गया कि क्या इसका यह अंदेशा लगाए जाए कि नीतीश और भाजपा में नजदीकियां बढ़ रही हैं तो उन्होंने कहा कि छानिएगा जलेबी और निकलेगा पकौड़ी।

इसे भी पढ़िए :  तीन दिन के मासूम की हार्ट सर्जरी करायेंगी सुषमा स्वराज, ट्विटर पर मांगी गयी थी मदद