2020 तक बेकार हो जाएंगे ATM, क्रेडिट कार्ड और पीओएस मशीन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद देश में डिजिटल लेनदेन में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसी बीच नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार(8 जनवरी) को कहा कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम और प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें साल 2020 तक भारत में बेकार हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: एशिया के सबसे बड़े मछली बाजार में व्यापारियों का बुरा हाल। कभी होती थी लाखों की खरीद-फरोख्त, आज चंद रुपयों के लिए तरस रहे लोग। देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

कांत ने कहा कि भारत में इन सभी चीजों की जरूरत नहीं रह जाएगी। भारत इस बारे में लंबी छलांग लगाएगा और हर भारतीय महज 30 सेकंड्स के भीतर अपने अंगूठे के इस्तेमाल से लेनदेन कर रहे होंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नोएडा के बैंक और जनता का बुरा हाल देखिए - कोबरापोस्ट की खास पेशकश, IN-DEPTH LIVE

उन्होंने आगे कहा कि आज देश में ज्यादातर लोग, लेनदन पूरा करने के लिए अपने अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में डिजिटल लेनदेन की टेक्नॉलोजी में भी विकास होने जा रहा है। उन्होंने हाल में जारी ‘भीम’ एप और ‘आधार’ के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए काफी आशावादी है Apple के CEO टिमकुक, कहा- यहां चीन जैसी है विशेषताएं