गाजियाबाद में भरभरा कर गिरा मकान, 5 की मौत, देखिए तस्वीरें

0
गाजियाबाद

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात सवा 12 बजे की है। मरने वालों में दो बहनें और उनके तीन बच्चे हैं। हादसे से हड़कंप मचा है। रात करीब एक बजे तक मलबे में दबे शवों को निकालने का काम चल रहा था। हादसे में इमरान समेत छह लोग घायल हैं।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक! सेक्स, वीडियो और ब्लैकमेलिंग की सनसनीखेज़ वारदात, जिसे पढ़कर दहल उठेगा आपका दिल


मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सूचना है कि दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस टीमें मलबा हटाने में लगी हैं।


आसपास के लोगों ने बताया कि मकान के गिरने की आवाज किसी धमाके जैसी थी, जिससे पूरा इलाका दहल गया। लोगों का हुजूम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में फायर ब्रिगेड और अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या