पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंका गया है। ये घटना पंजाब के बठिंडा की है, जब बादल जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। बादल पर उन्हीं के चुनावी क्षेत्र लंबी के रट्टा खेरा गांव में जूता फेंका गया। सीएम पर जूता फेंकने वाले शख्स की पहचना गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले बठिंडा में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। जिसमें ‘आप’ के 3 कार्यकर्ता घायल हुए थे। आरोप है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की, जिसमें 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
खबर है कि अकाली कार्यकर्ताओं ने धमकियां दीं कि वह गांव में किसी भी दूसरी पार्टी के पोस्टर नहीं लगने देंगे और न ही कोई रैली होने देंगे।
Punjab: One person detained in connection with the incident of shoe being hurled at CM Parkash Singh Badal in Lambi
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017