अब फेसबुक समझेगा आपके मन की बात

0
फेसबुक

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अपनी धाक जमा चुका फेसबुक अब लोगों के दिमाग और विचार पढ़ लेने की तकनीक पर काम कर रहा है। ‘इंडिपेंडेंट’ में छपी खबर के मुताबिक, फेसबुक माइंड-रीडिंग की दिशा में आगे बढ़ते हुए न्यूरो सायंटिस्ट्स की भर्तियां कर रहा है। बता दें कि फेसबुक के को-फाउंडर व सीईओ मार्क जकरबर्ग कह चुके हैं कि टेलिपैथी ही भविष्य की तकनीक है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक ने लॉन्च किया नया फिचर, जाने क्या है इसके फायदे

कंपनी गुपचुप ऐसी टीम तैयार कर रही है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूरो साइंस व इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग को प्रयोग में लाएगी। कंपनी इन भर्तियों को ‘ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस इंजिनियर’ नाम दे रही है। जानकारी के मुताबिक, यह टीम खास तौर से फेसबुक के फ्यूचर विजन पर गुपचुप काम करेगी।

इसे भी पढ़िए :  जल्द लॉन्च होगा Nokia का नया स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास

इसमें न्यूरोइमेजिंग व इलेक्ट्रोसाइकॉलजिकल डेटा जैसी तकनीक पर काम किया जाएगा। पिछले साल सवाल-जवाब के एक सेशन में जकरबर्ग कह चुके हैं कि आने वाला दौर तकनीक के जरिए लोगों के दिमाग व विचार जान-समझ लेने का है। इसी के साथ ही फेसबुक हेप्टिक्स विशेषज्ञ की तलाश में है, जो ‘टच इंटरेक्शंस’ को और ज्यादा सहज और चलन में लाने की दिशा में कदम बढ़ा सके।

इसे भी पढ़िए :  अपने ही बनाए रोबोट्स से परेशानी हो गई है ये लड़की, वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे

ये सभी नौकरियां फेसबुक के यहां कॉन्ट्रैक्ट बेज्ड होंगी। अभी इन प्रॉजेक्ट्स की कोडी समय-सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन जब भी ये टूल्स फेसबुक में जुड़ जाएंगे, हमारा फेसबुक चलाने का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।