पंजाब चुनाव: पांच सालों में मुख्यमंत्री बादल की संपत्ति हुई दुगनी, अमरिंदर की रह गई आधी

0
प्रकाश सिंह बादल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सत्ता में आते ही नेताओं की तिजोरी भरने लगती है, इसकी दिलचस्प मिसाल पंजाब से सामने आई है। पंजाब की लांबी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अकाली दल के उम्मीदवार हैं। इसी सीट पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनौती दे रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए दोनों की ओर से पेश किए गए हलफनामों से पता चला है कि बीते 5 साल में प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति बढ़कर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। वहीं अमरिंदर सिंह की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में ही आधी रह गई है। अमरिंदर सिंह ने आखिरी हलफनामा 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दिया था। इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को मात दी थी।

इसे भी पढ़िए :  केरल में हाई-टेक तरीके से एटीएम में लूट, तीन विदेशियों पर शक

कैप्टन अमरिंदर सिंह इस विधानसभा चुनाव में दो सीटों- लांबी और पटियाला से ताल ठोक रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला में जिस शाही महल (न्यू मोती बाग पैलेस) में रहते हैं यह महल 2014 में 71 करोड रुपए का था लेकिन अब 2017 में इस महल की कीमत अब महज 33 करोड़ रह गई है। 2014 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुल संपत्ति जहां 86 करोड़ थी वह अब सिर्फ 46 करोड़ रह गई है। इतना ही नहीं महंगाई और मंदी का असर कैप्टन अमरिंदर सिंह की तमाम चल अचल संपत्तियों पर दिखाई दे रहा है। हलफनामे के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए के कर्ज तले भी दबे हैं। कैप्टन के मुताबिक जिस तरीके से लगातार प्रॉपर्टी के दाम गिर रहे हैं उसी हिसाब से उनके महल की कीमत भी कम हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी, सिद्धू के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस

अगले पेज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति का पूर ब्योरा

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse