हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक के बाद एक गंभीर विवादों में फंसती जा रही हैं। इस बार सपना पर एक शख्स पर जानलेवा हमला कराने का कड़ा आरोप लगा है। गुडगांव के खांडसा गांव में रहने वाले नवाब सतपाल तंवर पर सोमवार देर रात 8-10 लोगों ने हमला कर दिया। हमला उस वक्त किया गया, जब वे घर लौट रहे थे। जैसे-तैसे सतपाल तंवर अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को फोन किया। इतनी देर में हमलावरों ने उनकी एक्टिवा भी तोड़ फोड़ दी और भाग गए। उसके बाद पुलिस पहुंची और मामला दर्ज किया।
सतपाल तंवर ने खुद पर हुए हमले के पीछे डांसर और सिंगर सपना चौधरी को जिम्मेदार ठहराया हैं। सपना पर लगे इस सनसनीखेज़ आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि सतपाल तंवर को सपना चौधरी मामले में समझौता करने की धमकी पहले भी दी जा चुकी है। सतपाल ने पुलिस को रिकॉडिंग देकर उस नामी बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है, जिसको पुलिस ने पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार किया था और अब वह जेल में है।
आपको बता दें कि सपना चौधरी पर पिछले एक साल से मंडरा रहे संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले अनुसूचित जाति और जनजाति को अपने गीत में शामिल कर अभद्र शब्दों को लेकर SC / ST मुकदमें में उलझीं सपना का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि उन पर अब एक नया आरोप सतपाल तंवर पर हमला कराने का सामने आ गया है।
सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने के लिए – नीचे वीडियो पर क्लिक करें
अगले स्लाइड नें पढ़ें – कौन है सतपाल तंवर और क्या है उसकी सपना से कलह ?