केरल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, RSS दफ्तर पर फेंका बम

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस क्रम में राजनीतिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कन्नूर जिले में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 30 वर्षीय एक कार्यकर्ता की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िए :  आदिवासियों के लिए एक तिहाई से ज्यादा नहीं खर्च कर पाई मोदी सरकार

कन्नूर के पुलिस अधीक्षक के. पी. फिलिप ने बताया कि संतोष (52) पर बुधवार(18 जनवरी) रात उस वक्त हमला किया गया, जब वह अपने घर में अकेला था। संतोष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सफाई के मामले में सिक्किम नंबर वन, देखें- किस नंबर पर है आपका राज्य?

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में थालीपरंबा स्थित आरएसएस दफ्तर पर एक देसी बम फेंका गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना में दफ्तर की खिड़की के कांच टूट गए।

संतोष अंदालूर में भाजपा का बूथ प्रेसीडेंट था और उसने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था। अपने कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी ने गुरुवार(19 जनवरी) को कन्नूर बंद का आह्वान किया। बंद की वजह से दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर वाहन नहीं चले।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर घाटी में आतंकी अब सरेआम लहरा रहे हथियार