पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 191 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि लिस्ट में अखिलेश के चाचा, शिवपाल यादव का भी नाम शामिल है। उन्हें उनकी मनपसंदीदा ‘जसवंत नगर’ विधानसभा सीट से ही टिकट मिला है।
पिछले कुछ समय से चाचा भतीजे के बीच लगातार टकराव चल रहा था। इस बीच शिवपाल को टिकट मिलना काफी चौंकाने वाला है। बता दें कि अखिलेश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। वहीं, शिवपाल ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी।
पिछले छह महीनों से यादव परिवार में चल रही रार के बाद अखिलेश द्वारा शिवपाल को टिकट दिए जाने पर विरोधी चुटकी ले रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा, पहले भतीजे अखिलेश यादव को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा शिवपाल को भी टिकिट मिल गया।कोई सपा के यादवों को बताए #YePublicHai सब जानती है।
पहले भतीजे Akhilesh Yadav को दूध का धुला दिखाया,अब चाचा Shivpal Yadav को भी टिकिट मिल गया।कोई सपा के यादवो को बताए #YePublicHai सब जानती है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 20, 2017
































































